अनूप कुमार मिश्र थाना मोहाना व शभाशंकर यादव बने कठेला समय माता के थाना प्रभारी –
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनायें रखने के लिए तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। चौकी प्रभारी बढ़नी अनूप कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष मोहाना बनाया और थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी का तबादला स्वाॅट टीम में किया। वहीं चौकी प्रभारी सकारपार सभाशंकर यादव थानाध्यक्ष कठेला समय माता बनायें गयें और थानाध्यक्ष कठेला समय माता रोहित कुमार उपाध्याय का तबादला
अपराध शाखा में किया। वहीं थाना बांसी के उप निरीक्षक अमला यादव को चौकी प्रभारी बढ़नी तैनाती मिली। वहीं अमित शाही को थाना सिद्वार्थनगर से प्रभारी चौकी सकारपार तैनाती मिली है।