विश्व सेवा संघ, संवाददाता

लखीमपुर-खीरी – केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण के लिए जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ की अध्यक्षता और धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुयी। बैठक का संचालन सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ सौरीस सहाय, एडीएम संजय कुमार सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि रानू गुप्ता, समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारियों ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए जिले के उल्लेखनीय कार्यों को भी रेखांकित किया। सभी अधिकारी टीम भावना से केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों को जमीन पर साकार करते हुए जिले को सभी फ्लैगशिप योजना में प्रथम स्थान पर लाने हेतु संकल्पित होने होकर काम करें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियो को धन्यवाद भी कहा। सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। जिले के अभिनव कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने रिवैंप योजना के तहत ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि व जर्जर लाइनों के सुधार की प्रगति भी जानी।

स्वास्थ्य समीक्षा में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना में 59,899 महिलाओं को 8.38 करोड़ रुपये, और निक्षय पोषण योजना में 11,170 क्षय रोगियों को 7.96 करोड़ रुपये दिए गए। सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा पांच केंद्रों पर उपलब्ध है। 167 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित कर ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।

पीडी एसएन चौरसिया ने बताया कि पीएम आवास (ग्रामीण) योजना में 2465 लक्ष्य के सापेक्ष सभी आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 1937 पूरे हो चुके हैं। आवास प्लस सर्वे 2.0 में अब तक 1,83,881 लोगों का सर्वे हुआ है, जिसकी समय सीमा 15 मई तक बढ़ा दी गई है। डीएसडब्ल्यूओ तेजस्वी मिश्रा ने बताया कि 69,619 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है और 1989 नए आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। पीओ डूडा डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीएम आवास (शहरी 2.0) योजना के तहत अब तक 37,434 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका सत्यापन जारी है। अभी तक 2,793 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं।

समीक्षा के दौरान डीडी कृषि ने बताया कि कृषि यंत्रों का वितरण ई-लॉटरी से सीडीओ की निगरानी में पारदर्शी रूप से किया गया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड व विशेष अभियान की जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024-25 में 1,579 किसानों को 132.97 लाख रुपये का लाभ मिला। रबी फसल के लिए अब तक 19,559 किसानों ने बीमा कराया है। खरीफ 2025-26 के लिए बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। एडीएम संजय कुमार सिंह ने अवैध खनन परिवहन मामलों में प्रवर्तन कार्यों और घरौनी वितरण की प्रगति बताई। बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

सीडीओ ने प्रस्तुत किया योजनाओं का ब्यौरा

बैठक का संचालन करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, एनआरयूएम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *