रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
विश्व सेवा संघ, बहराइच । आसन्न धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, मैयादूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा आदि त्योहारों को शान्ति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस उपाअधीक्षकों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण करके दीपावली व छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए समुचित साफ-सफाई, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सभी सम्बन्धिरत अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गहरे नदी एवं तालाब के तटों पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग, गोताखोर व नावों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए वर्तमान में धार्मिक आयोजनों के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन कराते हुए अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उपरोक्त त्योहारों को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। समस्त थानों पर शान्ति समिति की बैठकें आयोजित कर उसमें प्राप्त होने वाली समस्याओं/सुझावों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाय। इसके अलावा त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें, यदि त्यौहार के सम्बन्ध में कोई विवाद दृष्टिगोचर होता है तो तत्काल संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण कराया जाय।