डीआईजी बस्ती ने टीम के साथ भारत नेपाल सीमा का किया भ्रमण आपरेशन कवच के तहत ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ की गयी गोषविश्व सेवा संघ न्यूज टीम बढ़नी- पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 अभिषेक महाजन के साथ बुधवार को थाना ढेबरुआ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, बन्दीगृह, थाना परिसर आदि का निरीक्षण कर प्रतिदिन थाना परिसर, शौचालय, कार्यालय आदि की साफ-सफाई कराने, थाने के रजिस्टरों में सभी प्रविष्टियों का अंकन करने आदि हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात शासन की मंशा के अनुरूप “आपरेशन कवच” के तहत भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से 10 किमी0 के अन्दर आने वाले ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा से जोड़ने हेतु ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति” के अध्यक्ष/सचिव/सदस्यों के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराकर जागरूक किया गया। जिन्हें नव धनाढ्य/संदिग्ध/देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों आदि के सम्बन्ध में जानकारी देने तथा ग्राम के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु बताया गया। इस दौरान डीआईजी ने शोहरतगढ़ सर्किल के समस्त पुलिस अधिकारी/विवेचकगण से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात डीआईजी बस्ती द्वारा खुनुवां भारत-नेपाल बॉर्डर पर पहुंचकर पुलिस, एसएसबी, कस्टम आदि के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ फूट पेट्रोलिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ राहुल सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ सुजीत राय, थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शोहरतगढ़़, चौकी प्रभारी बढ़नी अनिरुद्ध कुमार सिंह, चौकी प्रभारी खुनुवां सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *