धनौरा बुजुर्ग गांव में खलिहान के जमीन पर बने अवैध मकान से बेदखली का नोटिस हुआ जारी —
एसडीएम शोहरतगढ़ के आदेशानुसार राजस्व टीम का हुआ गठन –
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौरा बुजुर्ग गांव में शिकायत के आधार पर शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही के लिए राजस्व टीम का गठन कर संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया है।
जिसमें लिखा गया है कि श्रीमती काफिया खातून पत्नी हबीबुल्लाह ग्राम धनौरा बुजुर्ग तहसील शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा आई०जी०आर०एस०-200182400781 के माध्यम से दिया गया शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु ग्राम धनौरा बुजुर्ग तप्पा डेबरूआ के गाटा सं० 329/0.467हे0 जो अभिलेख में खलिहान के रूप में अंकित है. बेदखली का आदेश पूर्व में पारित हो चुका है। उक्त गाटा सं० पर मो० शफी पुत्र हैतुल्लाह द्वारा पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। उक्त अवैध कब्जे को हटाने हेतु तहसीलदार शोहरतगढ़ की अध्यक्षता में निम्नलिखिते राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों टीम गठित की जाती है- जिसमें अजय कुमार,तहसीलदार, अवधेश सिंह राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप शुक्ला,नजीर अहमद ,मोहित सिंह ,दिवाकर चौधरी उपरोक्त राजस्व टीम को निर्देशित किया जाता है कि मौके पर उपस्थित होकर अवैध कब्जा हटाना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण नियत तिथि के अन्दर किया जा सके।
प्रतिलिपिः-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1-थानाध्यक्ष देबरूआ को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि वह उपरोक्त दिनांक को आवश्यक पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।
2-सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को अनुपालनार्थ।
3-भूमि प्रबन्धक समिति धनौरा बुजुर्ग / ग्राम प्रधान को इस आशय से प्रेषित कि उक्त गाटे पर हुये अवैध कब्जा हटाते समय मौके पर उपस्थित रहें।
4-अवैध अतिक्रमणकर्ता मो० शफी पुत्र हैतुल्लाह नि०ग्रा० धनौरा बुजुर्ग तप्पा देबरूआ को इस आशय से प्रेषित कि उक्त गाटे से अवैध अतिक्रमण को को नियत तिथि के पूर्व स्वयं हटा ले।
