Yuvak ki hatya

✍️ विश्व सेवा संघ न्यूज टीम | शोहरतगढ़

शोहरतगढ़ से सटे नकथर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 24 वर्षीय युवक जहीर उर्फ सोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक नौगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, जहीर अपनी बहन सुबिना के घर नकथर आया हुआ था और गांव में ही रिश्तेदार फोटो पुत्र कसाब के घर पर ठहरा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद फोटो ने चाकू से हमला कर जहीर की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

गवाहों के मुताबिक, खून के धब्बे और बिखरे जूते इस बात की गवाही देते हैं कि जहीर ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि वह हाल ही में मुंबई से लौटा था। चार दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। शव को सीएचसी शोहरतगढ़ लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी फोटो की चार अविवाहित बेटियां हैं, लेकिन हत्या के सही कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *