नगर पंचायत बढ़नी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क बदहाली को लेकर चेयरमैन ने मंत्री को लिखा पत्र
मोबाइल कम्पनियां मनमाना टैरिफ भरवाती है परन्तु सुविधा के नाम पर शून्य, मोबाइल कम्पनीज की कार्यशैली से जनता में आक्रोश
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने शुक्रवार को मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नई दिल्ली को बढ़नी बाजार में मोबाइल नेटवर्क के बदहाल हालत के सम्बन्ध में
पत्र भेजा है। चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने मंत्री से अनुरोध किया है कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा बढ़नी बाजार में एयरटेल, बीएसएनएल एवं वोडाफोन मोबाइल का नेटवर्क बदहाल है। नगर पंचायत बढ़नी बाजार के चट्टी बाजार, रामलीला मैदान, रामजानकी मन्दिर, पश्चिम मन्दिर, आजाद नगर, अम्बेडकरनगर, लोहियानगर, मिलकालोनी तथा बढ़नी खास आदि वार्डों में मोबाइल नेटवर्क इतना खराब है कि फोन आने और न ही फोन जाने की आवाज सुनाई नहीं देती है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण नगर पंचायत बढ़नी बाजार के मोबाइल नेटवर्क खराब होने से लोगों का व्यापार जहां प्रभावित होता है वहीं हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट आदि परीक्षाओं की परीक्षा निकट होने के कारण छात्र-छात्राओं की परीक्षा तैयारी प्रभावित हो रही है। उक्त मोबाइल कम्पनी मनमाना टैरिफ भरवाती है परन्तु सुविधा के नाम पर शून्य है।

उक्त मोबाइल कम्पनीज की कार्यशैली जनता में आक्रोश पैदा कर रही है। ऐसे में एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन मोबाइल को नेटवर्क सही होना अति आवश्यक है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी बाजार में एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन मोबाइल का नेटवर्क सही कराने की कृपा करें।