खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी ने समर कैंप का किया औचक निरीक्षण
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी – खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसवा उर्फ शिवभारी, विकास क्षेत्र बढ़नी में चल रहे समर कैंप का औचक निरीक्षण किया.। इस विशेष समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को छुट्टियों में रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना और उनमें नए कौशल विकसित करना है.।
निरीक्षण के दौरान, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बच्चों के साथ योग सत्र में भाग लिया और उन्हें योग के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने विभिन्न योगाभ्यास करवाकर बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया. समर कैंप की एक और महत्वपूर्ण विशेषता पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित गतिविधियाँ रहीं. खंड शिक्षा अधिकारी ने कल होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए और बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर उसके संरक्षण का महत्व समझाते हुए उन्होंने समर कैंप के सुचारु रूप से संचालन और इसकी महत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, विद्यालय परिवार की सराहना की।. उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप बच्चों को न केवल अवकाश का सदुपयोग करना सिखाते हैं, बल्कि उन्हें जीवनोपयोगी कौशल और सामाजिक जिम्मेदारियों से भी परिचित कराते हैं.
इस अवसर पर प्रथम संस्था से संदीप पाठक और सूर्यभान सिंह, सहायक मनीष पांडेय, शिक्षामित्र अंशु चौधरी और सरिता धर द्विवेदी, के साथ-साथ योगा सहायक हरि ओम भी उपस्थित रहे, जो इस लाभकारी समर कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं.।
