विश्व सेवा संघ, संवाददाता
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23.04.25 को थाना गोला पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त रिजवान पुत्र इस्लाम नि0 मूडा सवारान थाना गोला जिला खीरी संबंधित मु0सं0 3118/21 धारा 323/498ए भादावि 3/4 डीपी एक्ट को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त:-
रिजवान पुत्र इस्लाम नि0 मूडा सवारान थाना गोला जिला खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 निर्मल कुमार तिवारी थाना गोला
2.का0 विशाल गौतम थाना गोला
3.का0 ओम सिंह थाना गोला