विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम लखीमपुर खीरी
लखनऊ…
यूपी के दो आईएएस व चार पीसीएस अधिकारी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए।
आईएएस अधिकारियों में नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक हा. अनिल कुमार व ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और और पीसीएस अधिकारियों में उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतीश चंद्र और विनय कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं गये…
लखनऊ….
प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बोनस,
सुरक्षाकर्मियों को जल्द मिलेगा 10 हजार रुपए बोनस.
CM योगी आदित्यनाथ ने बोनस देने की घोषणा की थी।
महाकुंभ सेवा मेडल, प्रशंसा पत्र और बोनस दिया जाएगा…
लखनऊ….
यूपी के 27 पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस.
2008 और 2010 बैच के 27 पीसीएस अफसरों को मिलेगा आईएएस प्रमोशन।
इस संवर्ग के पीसीएस का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन देने के लिए दिल्ली में विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई. इसमें संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार भी शामिल हुए.संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के अफसरों ने दी हरी झंडी. यूपी में पदोन्नति के लिए कुल 27 पद ही रिक्त हैं.सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के 27 पीसीएस अफसरों का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन होगा. वर्ष 2008 बैच के सभी पीसीएस अधिकारियों और 2010 के कुछ पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलना तय माना जा रहा है. बशर्ते उनके खिलाफ किसी जांच के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया न रोकी गई हो…
आईएएस डाॅ अनिल और ज्ञानेश्वर सेवानिवृत्त