निजी कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉली का किया जा रहा जमकर व्यवसायिक उपयोग, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर लगा रही दौड़, दुर्घटना को दे रही दावत

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- सिद्धार्थ नगर जनपद में निजी कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्राली का धड़ल्ले से जमकर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। जिसके लिए कोई रोक टोक नही है। दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली रोजाना बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे रही है। लेकिन इन पर लगाम लगाने वाला किसी विभाग का कोई जिम्मेदार व्यक्ति सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा है। इसी वजह से तमाम ओवरलोड गाड़ियां सरपट दौड़ लगा रही हैं।जो लोगों के लिए खतरा बनी हुई है और जिम्मेदार भी मूकदर्शक बनकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। जबकि इस तरह की गाड़ियों से कई सड़क दुघर्टना भी हो चुके हैं। फिर भी सबक नहीं लिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बिना व्यवसायिक वाहन के रूप में पंजीकरण के ही ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रयोग व्यवसायिक कार्यो के लिए किया जा रहा है। जबकि ज्यादातर ट्रैक्टर ट्राली का पंजीकरण निजी कृषि कार्य के लिए निश्शुल्क किया गया है। फिर भी लगभग 90 फीसद ट्रैक्टर-ट्राली का प्रयोग व्यवसायिक वाहन के रूप में धड़ल्ले से किया जा रहा है। यह सड़कों पर बेरोक टोक माल लाद कर आ जा रहे हैं। परिवहन विभाग भी इन्हे नजरंदाज कर रहा है। इन दिनों निजी कृषि कार्य के रूप में पंजीकृत ट्रैक्टर ट्राली का सर्वाधिक प्रयोग मिट्टी ,बालू , गिट्टी, मोरंग, सरिया , सीमेंट, आदि के अलावा भट्ठे पर ईंट भी इन वाहनों से ढोया जा रहा है।। निजी कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर ट्राली का व्यवसायिक उपयोग रोकने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के अलावा नागरिक पुलिस व ट्राफिक पुलिस की भी है, मगर उसके पास इस कार्य के लिए फुर्सत नहीं है। इसी वजह से विभागीय लापरवाही का फायदा उठाकर ऐसे वाहनों का व्यवसायिक वाहनों के रूप में उपयोग किया जाता है।ताजा मामला रविवार की देर शाम ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी चौराहे पर देखने को मिला जहां ढेबरुआ की तरफ से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड ईंट लादकर बढ़नी कस्बे की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई। वहीं मीडिया टीम द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम लक्ष्मण बताते हुए एक रशीद दिखाकर कहा कि यह ईंट किसान ब्रिक फिल्ड भेलौहा, पोस्ट सेमरी खान कोट (इटवा) जनपद सिद्धार्थ नगर से ला रहा हूं। इसे बढ़नी कस्बे में एक व्यक्ति के यहां गिराना है। मैं सिर्फ गाड़ी चलाता हूं। ट्रैक्टर-ट्रॉली में नंबर प्लेट व रजिस्ट्रेशन के बारे में कुछ भी जानकारी के लिए रशीद में लिखे हुए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने के लिए कहा,जिस पर सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति ने नाम न बताते हुए कहा कि इस तरह की कमियां सिर्फ हमारे भट्ठे पर नहीं है। ज्यादातर लोग ऐसे ही गाड़ी चलवा रहे हैं। नियम कानून का पालन करना सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं है। उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रवीन प्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान में आया तो इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा । सड़कों पर बिना नंबर प्लेट वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *