विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र

बढ़नी- एक तरफ सरकार जहां भ्रष्टाचार रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है, वहीं विकास खंड बढ़नी ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहन कोला में सरकारी धन का दुरुपयोग का मामला सामने आया है।ग्राम पंचायतों में एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया है। मगर अधूरा पंचायत भवन बिना उपयोग के ही खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है। चारों तरफ़ गंदगी फैला हुआ है। जहां ग्राम प्रधान अतीउल्लाह मदनी व पंचायत सचिव अवधेश कुमार यादव शासन की मंशा पर पानी फेर रहे है।पंचायत सहायक की नियुक्ति तो कर दी गई है लेकिन पंचायत भवन का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों को मजबूरी में इधर-उधर ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *