भाजपा की जीत पर नगर पंचायत बढ़नी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल, एक दूसरे को बधाई देते हुए कराया मुंह मीठा
चेयरमैन सुनील अग्रहरि व राजकुमार उर्फ राजू शाही ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया विजय उत्सव
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि के साथ भाजपा मण्डल प्रभारी उस्का राजकुमार उर्फ राजू शाही ने भाजपा की जीत पर शनिवार को विजय उत्सव मनाया गया। इस दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि और राजकुमार उर्फ राजू शाही ने बताया कि मिल्कीपुर और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय उत्सव मनाया गया। भाजपा पार्टी की जीतने पर सुनील अग्रहरि व राजकुमार उर्फ राजू शाही के साथ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया और इस जीत को विजय उत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान सिद्धार्थ शंकर पाठक, मुन्नू मौर्य, रमेश मौर्य रामनिवास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।