बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज पथरदेईया मे एनoसी०सी जूनियर डिवीजन कैडेट्स का हुआ प्रशिक्षण-
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी ब्लॉक के बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज पथरदेईया मे एनoसी०सी जूनियर डिवीजन JD/JW के कैडेट्स का प्रशिक्षण 46 UP बटालियन NCC गोरखपुर के हवलदार अनिल कुमार तथा एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर रोहित यादव द्वारा एन०सी०सीo के कैडेट्स को एनसीसी लक्ष्य और महत्व के बारे में जानकारी दी गई जिसमें लगभग 100 कैडेट भाग कर रहे थेl
प्रशिक्षण में अनुशासन एकता हथियार प्रशिक्षण, युद्ध कौशल ,आपदा प्रबंधन, सामाजिकता आदि से जुड़े हुए अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई I परेड के समय एसोसिएट एन०सी०सीo ऑफिसर रोहित यादव के द्वारा एन०सी०सीo कैडेटों को भविष्य में किस प्रकार सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर सकते हैं l महत्वपूर्ण बातें बताई गईl इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राम मूरत यादव प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू यादव संचालक राम सूरत, विपिन मौर्य ,संजय साहू ,राधेश्याम यादव ,अफज़ल अहमद,किशन, माधव पांडेय ,यासमीन खान, कोमल गुप्ता ,संदनी ,दीक्षा ,कल्पना मिश्रा, सोनाली सिंह आदि उपस्थित रहेl

One thought on “बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज पथरदेईया मे एनoसी०सी जूनियर डिवीजन कैडेट्स का हुआ प्रशिक्षण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *