विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। चिल्ड्रन एजुकेशन गार्डन पब्लिक स्कूल में संस्कार भारती का बाल गोकुलम कार्यक्रम संपन्न हुआ
बाल गोकुलम कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया। पार्थ ने नटखट वर्ग में प्रथम प्रसिद्ध ने द्वितीय एवं विवांस यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अभिनंदन ने बाल वर्ग में प्रथम अदिति गुप्ताद्वितीय एवं रिया गुप्ता नेतृतीय स्थान प्राप्त किया।नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी कार्यक्रम में पूरे समय तक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार जायसवाल जिला अध्यक्ष संस्कार भारती सिद्धार्थनगर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत के उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह मौजूद रहे।।कार्यक्रम का संचालन शंभू नाथ गुप्ता जी ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अरुण कुमार प्रजापति संदीप श्रीवास्तव कल्पना मिश्रा आरती विश्वकर्मा आलोक गुप्ता शौर्य माहेश्वरी दुबे विद्यालय के प्रबंधक कंचन लता जायसवाल,श्रद्धा श्रीवास्तव,श्रेया श्रीवास्तव, आशुतोष बर्मा, योगेंद्र, कमलेश जयसवाल, पूनम, राधा, गोयल श्रीवास्तव, ऋचा श्रीवास्तव, दीप शिखा स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश आचार्य, कृष्ण शिक्षा मंदिर के प्रबंधक राम शंकरआचार्य, आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वजीर ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल उसका बाजार के प्रबंधक शिवचंद यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉक्टर अरुण प्रजापति राणा प्रताप सिंह अपूर्व श्रीवास्तव आदि ने बच्चों को ढेर सारी बधाइयां दी एवं संस्कार भारती के बारे में संक्षेप में बताया एवं पवन कुमार जायसवाल जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *