प्रशासन की सजगता से मामला हुआ शान्त
जे. पी. गोस्वामी
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद स्थित काफी तनावपूर्ण हो गयी। जसकी वजह से पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण करना पड़ा,विसर्जन के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवक के द्वारा किये गए पथराव के बाद भीड़ उग्र हो गयी और नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग करने लगी। इस हंगामे के दौरान चली गोली से एक युवक की मौत हो गयी जबकि 2 अन्य युवक घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। बताया जा रहा है महसी तहसील के महराजगंज में प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। दुर्गा प्रतिमा जैसे ही मुस्लिम समुदाय के एक शख्स के घर के सामने पहुँची तभी किसी ने प्रतिमा पर पत्थर मार दिया। जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ गयी। नाराज लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया,और शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। अधिकारियों से हुई बातचीत एवं लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ किए गए कार्रवाई के बाद देर रात प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू किया जा सका। इस घटना के बाद मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एडीजी के एस प्रताप गोरखपुर से पहुँचे और प्रदर्शनकारियों को समझाबुझा कर स्थिति को सामान्य किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि एसपी वृन्दा शुक्ला ने लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।