भ्रष्टाचार पर लगाम नही लगने पर पार्टी के बैनर तले होगा धरना प्रदर्शन
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
जनपद सिद्वार्थनगर के कई ब्लाकों में जिम्मेदारों द्वारा मनरेगा कार्यों में किये जा रहे भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में आज़ाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र उपाध्याय जिला प्रभारी उपेन्द्र चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को आज़ाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र उपाध्याय जिला प्रभारी उपेन्द्र चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड खेसरहा व बांसी के जिम्मेदारों द्वारा अनेकों ग्राम पंचायतों में फोटो से फोटो बनाकर व फर्जी मनरेगा मजदूरों के नाम पर हाजिरी लगाया जा रहा है, जिससे सरकार की भ्रष्टाचार की जीरो टारलेंस नीति पर पानी फिर रहा है।
ज्ञापन में जिलाधिकारी से जनपद स्तरीय उच्चाधिकारियों से जांच कराकर सम्बन्धित जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि जिम्मेदारों द्वारा मनरेगा कार्यों में किये जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो 27-11-2024 को कलेक्टर परिसर में आजाद अधिकार सेना पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।