विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सहित तमाम हस्तियां रहीं मौजूद

बढ़नी – समाजसेवी, शैक्षणिक व खेलकूद आदि संगठनों से जुड़े स्वतन्त्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा, बलरामपुर के फाउण्डर प्रबन्धक सगीर ए खाकसार को “भारत रत्न डा0 एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड्स” से नई दिल्ली में नवाज़ा गया है। यह अवार्ड्स उन्हें नई दिल्ली के सिविल सर्विसेज़ ऑफिसर इंस्टीट्यूट के सभागर में आयोजित एक भव्य समारोह में कलाम साहब की जयन्ती पर आयोजित एक नेशनल सेमिनार में दिया गया, जिसका आयोजन तालीमी बेदारी द्वारा किया गया था। अवार्ड्स कैराना की लोक प्रिय सांसद इक़रा हसन चौधरी द्वारा दानिश आज़ाद अंसारी मंत्री अल्प संख्यक कल्याण एव वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, प्रो0 शाहिद अख्तर, वीसी अफशर आलम जामिआ हमदर्द यूनिवर्सिटी, डा0 अब्दुल कदीर चेयरमैन शाहीन ग्रुप की उपस्थिति में दिया गया।सगीर ए खाकसार फिलवक्त शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक व जिला ओलंपिक संघ सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन पावर फाउण्डेशन सिद्धार्थनगर के को-ऑर्डिनेटर भी हैं। इसके पूर्व उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह द्वारा “श्रेष्ठ संवाददाता डिजीटल का पुरस्कार”, “चेंज मेकर ऑफ द ईयर नेशनल अवार्ड्स” प्रदान किया जा चुका है। फिलवक्त स्वतन्त्र पत्रकार के रूप में सक्रिय सग़ीर ए खाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था। वो दूरदर्शन और आकाशवाणी से भी जुड़े रहे हैं। वह इस समय इण्डो नेपाल पोस्ट नाम से एक वेब पोर्टल का भी संचालन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *