रिपोर्टर अनिल सोनी
आश्रम पहुंचते ही सर्वप्रथम समिति के वरिष्ठ समाज सेवक प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान व आश्रम में कार्यरत वार्डन श्रीमती अनुराधा जी को अंग वस्त्र डालकर सम्मानित किया फिर बाद में आश्रम पर निवास कर रहे सभी वृद्ध माता-पिता को एक-एक कर सभी को अंग वास्तु अपने हाथों से डालकर फिर साथ में आश्रम में कार्यरत समस्त स्टाफ को भी अपने हाथों से अंग वस्त्र डालकर सभी लोगों का मुंह भी मीठा कराया वह सभी व्रत माता-पिता की सेहत पर ध्यान देते हुए सभी लोगों को वह सभी स्टाफ को चवनप्राश देते हुए सभी से निवेदन किया कि सभी लोग प्रातः काल गरम पानी के साथ चवनप्राश का अवश्य सेवन करें ओल्ड एज होम वृद्ध आश्रम पहुंच कर श्रीमती रावत जी ने आज पूरे राजापुर माफी के वृद्ध आश्रम को एकदम भगवा रंग में रंग दिया आश्रम का हर एक व्यक्ति व सभी व्रत माता-पिता बड़े ही प्रसन्न चित्र मुद्रा में देखे गए और सभी लोगों ने जय श्री राम बोलकर हम सभी के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता सीता की प्रतिष्ठा को कायम रखा किसी के साथ ही आश्रम अधीक्षक श्रीमती अनुराधा जी ने श्रीमती रावत जी को चाय नाश्ता करने हेतु आमंत्रित किया और अंत में वरिष्ठ समाज सेवक प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान जी ने श्रीमती रावत जी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए फिर से इस ओल्ड एज होम में आने के लिए आमंत्रित किया है