विश्व सेवा संघ, संवाददाता
लखीमपुर खीरी – जनपद खीरी के तहसील निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढखेरवा खालसा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल वितरण और पुस्तक वितरण व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गए जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जनपद खीरी के जिला महामंत्री विनोद लोधी व विशिष्ट अतिथि निघासन खंड विकास अधिकारी जयेश सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को उत्तीर्ण बच्चों को परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण किया गया। और साथ में कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारीगण व जिला महामंत्री के द्वारा कक्षा आठ की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बच्ची को साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। जिससे विद्यालय के समस्त विद्यार्थी बहुत खुश हुए।
ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया कि विद्यालय के सभी अध्यापकों की मेहनत दिख रही है। की विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ने में अच्छे है और विद्यालय पिछले 1 साल में कई सारे आयाम स्थापित किए है।
कार्यक्रम के दौरान निघासन विकास खंड अधिकारी जयेश सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विनोद लोधी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी पंकज गिरी, वैभव पाण्डेय व विद्यालय के समस्त प्रधानाध्यापक व अध्यापक मौजूद रहे।