रिपोर्ट विकास द्विवेदी
विशेश्वरगंज। इकौना मार्ग पर सोमवार के दोपहर 2:00 बजे पहुंचकट्टा गांव के पास तीव्र मोड़ एवं सड़क के किनारे झाड़ियां लगी होने से वाहन चालक अनियंत्रित होकर सामने आ रही मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साइकिल चालक रविनंदन शुक्ला गिर गये,मिली जानकारी के अनुसार विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलरवा निवासी रविनंदन शुक्ला पुत्र कल्पनाथ शुक्ला उम्र करीब 35 वर्ष थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनीभारी अपने ससुराल आए हुए थे दोपहर 2:00 बजे वह मोटरसाइकिल से अपने घर बिलरवा जा रहे थे, कि अचानक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, स्थानीय लोगों ने चोटिल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां अधीक्षक धीरेंद्र कुमार तिवारी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रविनंदन शुक्ला व उनके दो लड़के क्रमशः संस्कार शुक्ला 14 वर्ष व अनुभव शुक्ला 10 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।