विधायक की मौजूदगी में बार एसोसिएशन ने किया संवाद कार्यक्रम का आयोजन
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
सिद्धार्थनगर।मुख्यालय में स्थित सिद्धार्थनगर सिविल बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को विधायक विनय वर्मा का भव्य व जोरदार स्वागत व सम्मानित किया। वहीं बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने विधायक को अंगवस्त्र भेंटकर, पुष्पमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर जो स्नेह और सम्मान दिया। विधायक नेबार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं की आत्मीयता, स्नेह और सम्मान से स्वागत हेतु हृदय से आभार दिया और उनके के प्रति इस भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर विधायक की मौजूदगी में आयोजित संवाद में बार एसोसिएशन की आवश्यकताओं और अधिवक्ता समाज के हितों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। बार एसोसिएशन के संवाद के दौरान विधायक ने संकल्प लेते हुए कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत हर यथोचित मांग को पूरा कराने की दिशा में वे पूर्ण प्रयास और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय का प्रहरी है और उनका सौभाग्य है कि वे उनके स्नेह व आशीर्वाद से जुड़े हैं। बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं का स्नेह ही उनकी प्रेरणा है और जनसेवा ही उनका धर्म है। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदु कुमार सिंह, महामंत्री दिव्य प्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रशान्त मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश पाण्डेय, अखण्ड प्रताप सिंह, सूर्यकान्त यादव, शेषमणि प्रजापति, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक त्रिपाठी, अवनीन्द्र नाथ त्रिपाठी, सुधाकर मिश्रा, सिद्धनाथ पाण्डेय, राकेश कुमार सिंह, सहोदर त्रिपाठी, नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, अमित त्रिपाठी सहित तमाम सहयोगी अधिवक्ताओं मौजूद रहें।