विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम

सरकार ने पैन कार्ड नियमों में बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आधार कार्ड अनिवार्य होगा। आपके पास आधार नहीं है, तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। सरकार का कहना है कि इससे टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी।

जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें भी 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका पैन 1 जनवरी 2026 से इनएक्टिव हो जाएगा।

निवेश के लिए भी जरूरी है पैन पैन कार्ड 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। यह आयकर रिटर्न दाखिल करने, बैंक खाता खोलने और शेयर बाजार में निवेश जैसी वित्तीय गतिविधियों के लिए जरूरी होता है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और तो आप आयकर विभाग की ई-पैन सेवा के जरिए कुछ ही मिनटों में इसे हासिल कर सकते हैं।

ऐसे 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड

  • स्टेप 1: इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: यहां ‘Get New e-PAN’ विकल्प चुनें।
  • स्टेप 3: आधार नंबर भरें। ये मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • स्टेप 4: आधार से जुड़ा ओटीपी डालकर वेरिफाई करें।
  • स्टेप 5: आधार से जुड़ी जानकारियां सिस्टम में अपने आप भर जाएंगी। ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: जानकारियां सही होने पर ई-पैन कार्ड तुरंत बन जाएगा।
  • स्टेप 7: पैन नंबर व अन्य जानकारी एसएमएस/मेल पर आ जाएगी।
  • स्टेप 8: वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आप अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान और तेज है।
  • स्टेप 9: वहीं मंगवाने के लिए आपको 107 रुपए चुकाने होंगे। कार्ड आने में 15 से 30 दिन का समय लग सकता है।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *