विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

लखीमपुर-खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी में थाना सिंगाही के सिंगहा कला गांव के लोग नेपाल स्थित बेहड बाबा दर्शन करने गए हुए थे। वापसी करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को नेपाल पुलिस के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नेपाल के कैलाली जिले में भारतीय श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली ट्रैक्टर पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में यूपी के लखीमपुर खीरी के 11 वर्षीय आयुष वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 24 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के सिंगहा कलां गांव के रहने वाले हैं। चैती अमावस्या के अवसर पर करीब तीन दर्जन श्रद्धालु नेपाल स्थित मंदिर बेहड़ा बाबा के दर्शन के लिए गए थे।

दर्शन के बाद वापसी के दौरान हसुलिया गांव के पास ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा ट्रॉली के नीचे दब गए। नेपाल पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी को ट्रॉली के नीचे से निकाला गया।

घायलों में अरविंद वर्मा और सत्यराम समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। नेपाल पुलिस ने सभी घायलों को धनगढी के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों का वहां इलाज चल रहा है।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *