कीटनाशक मामला, रासायनिक दवा और खाद के प्रयोग से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव होता है
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। एक समाचार पत्र में प्रकाशित में बताया गया है कि फल और सब्जियों का उत्पाद बढ़ाने के लिए अत्याधिक मात्रा में खतरनाक रसायनिक पदार्थ व कीटनाशक का इस्तेमाल किए जाने पर हाईकोर्ट ने कड़ी चिंता व्यक्त की है। हाईकोर्ट ने यह चिंता तब व्यक्त की जब बताया गया कि अत्यधिक खतरनाक रसायनिक पदार्थ और कीटनाशक के इस्तेमाल की वजह से कई देशों ने भारत से फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दी है। चौफ जस्टिस जी. रोहिणी और जस्टिस राजीव सहाय एंडलों की पीठ को मामले में नियुक्ति न्याय मित्र ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि सब्जियों के अलावा कई अन्य खाद्य पदार्थों में – रसायनिक पदार्थों का इस्तेमाल तय मात्रा से अधिक हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार मामलारी दिल्ली में कीटनाशक युक्त फल व सब्जियां बिक रही है। इतना ही नहीं, यह हाल सिर्फ दिल्ली का नहीं है बल्कि पूरे देश में यही स्थिति है।न्याय मित्र ने पीठ को बताया है कि यूरोपीय संघ ने भारत के अलफांसो आम, बैंगन, करेला सहित कई अन्य फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि अत्यधिक कीटनाशक के इस्तेमाल की वजह से सऊदी अरब ने अपने यहां भारत से हरी मिर्ची के आयात पर रोक लगा दी है। इसके बाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।इस मामले को हाईकोर्ट में उठाने वाले गैर सरकारी संगठन कंज्यूमर वाइस ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में बिक रहे फल और सब्जियों में यूरोपीय संघ द्वारा तय मात्रा से 750 गुणा अधिक कीटनाशक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कहा है कि फल और सब्जियों में ऐसे कीटनाशक का प्रयोग हो रहा है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित है।