नगदी व जेवरात के साथ आरोपित महिला को किया गिरफ्तार
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर आदेश क्रम में “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत”सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ पर्यवेक्षण में संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष ढेबरुआ के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 140/24 धारा 331(4),305,317(2) B.N.S मे वांछित अभियुक्ता अंजनी यादव पत्नी अरविन्द यादव निवासी ग्राम गिदहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को शनिवार को घोरही नाला पुल पिकौरा के पास पुलिस टीम उ0नि0 रामप्रताप सिंह, का0 आदित्य कुमार व म0का0 श्रीयंका सिंह द्वारा शनिवार की शाम गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्ता को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता के पास से बरामदगी के तौर पर 5000 रुपये, कान का झुमका एक जोड़ी पीली धातु, मंगल सूत्र एक अदद पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, अंजनी यादव पत्नी अरविन्द यादव निवासी ग्राम गिदहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामप्रताप सिंह,.का0 आदित्य कुमार, म0का0 श्रीयंका सिंह आदि शामिल रहे।