छात्रा मधु बनी एक दिन की एसडीएम, कंचन तहसीलदार व हिना परवीन बनी नायब तहसीलदार
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरतगढ़़/बढ़नी – मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तहसील शोहरतगढ़ में पहुंचकर छात्रा मधु एक दिन की एसडीएम, कंचन तहसीलदार व हिना परवीन नायब तहसीलदार बनकर जिम्मेदारी निभाई। प्रतिभावान छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारी की कुर्सी पर बैठने का गौरव हासिल हुआ। शिवपति इन्टर कॉलेज के कक्षा 11 की छात्रा बगुलहवा गांव निवासी मधु हाईस्कूल में 84 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया था। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विवेकानन्द मिश्र ने छात्रा मधु को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत करते हुए एसडीएम की कुर्सी पर बैठाया। मधु ने प्रशासनिक कार्यों को देखने के साथ-साथ शिकायत लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। एक दिन की एसडीएम बनी मधु ने तहसील का भ्रमण करते हुए विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया और खतौनी के पटल पर किसानों को दी जा रही खतौनी के बारें में जानकारी ली। साथ ही साथ मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसिया की कक्षा सात की सर्वश्रेष्ठ अंक विद्यालय में पाने वाली छात्रा व चरीगवा निवासी कंचन को तहसीलदार ने पुष्प कुछ भेंटकरकर तहसीलदार की कुर्सी पर बैठाया। तहसीलदार बनी कंचन ने कार्यालय का काम देखा और न्यायालय प्रक्रिया की जानकारी पेशकार को बुलाकर जानी। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा महथा गांव निवासी हिना परवीन एक दिन की नायब तहसीलदार बनी। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा की छात्र हिना परवीन ने हाल में राज्य स्तर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन किया है। नायब तहसीलदार महबूब अंसारी ने हिना परवीन को गुलदस्ता, डायरी, पेन देकर स्वागत किया और कुर्सी पर बैठाया। नायब तहसीलदार बनी हिना परवीन ने तहसील पर आने वाले फरियादियों की शिकायत को सुना और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। हिना परवीन ने तहसील परिसर का भ्रमण कर स्वच्छता आदि को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश जिम्मेदारों को दिया। तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक दिन की प्रशासनिक अधिकारी बनी सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम विवेकानंद मिश्र, तहसीलदार प्रकाश सिंह यादव, नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, शिवपति इण्टर कॉलेज उप प्राचार्य रामविलास यादव, अमरेश कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह, मुस्ताक अहमद, संदीप जयसवाल, राजेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहें।