नगर पंचायत बढ़नी में आम जन को जोड़ने एवं भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर हुई गोष्ठी का आयोजन विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र

बढ़नी- मुख्यमंत्री द्वारा विकसित उ0प्र0 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व को विराट जन आन्दोलन का रूप देने हेतु आम जन को जोड़ने एवं भाजपा सरकार की योजनाओं के लिए बुधवार को नगर पंचायत बढ़नी बाजार के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सिद्धार्थनगर में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भी दिखाया गया। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराकर उनकी स्वास्थ्य और जीवनशैली में सुधार किया गया है। चेयरमैन ने यह भी बताया कि बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में माताओं का योगदान महत्वपूर्ण है और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत आवास, शौचालय, गैस सिलेण्डर तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही गांवों में पार्क और स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। चेयरमैन ने सभी कस्बा वासियों को दीपावली की बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार, मनोज गोयल, ध्रुव चतुर्वेदी, सूरज लाल जायसवाल, दिनेश अग्रहरि, विजय चौरसिया, जुबेर अहमद सहित अन्य व्यवसायी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *