नगर पंचायत बढ़नी एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दीपावली पर्व के अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने सफाई कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को उपहार किया वितरण
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी- शोहरतगढ़ के क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने नगर पंचायत बढ़नी एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर सफाई कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को उपहार स्वरूप अंग वस्त्र एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया। सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सफाई कर्मियों की सेवा समाज में सर्वाधिक महत्वपूर्ण और वंदनीय है, इनकी सेवा करना मै अपना सौभाग्य समझता हूँ। गुरूवार को आयोजित उपहार वितरण कार्यक्रम में सफाई कर्मियों और नगर पंचायत कर्मियों को उपहार स्वरूप अंग वस्त्र और मिष्ठान वितरण करते हुए विधायक विनय वर्मा और उनकी धर्मपत्नी ने कहा कि आप लोगो का प्यार और आशीर्वाद सदैव हमे प्राप्त होता रहे और आपके मनोभाव में मैं सदा बना रहूं यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। कहा कि जब तक मेरी जिंदगी है तब तक मेरा रिश्ता नगर पंचायत बढ़नी से निरंतर इसी प्रकार बना रहेगा। उक्त अवसर पर पीएचसी प्रभारी डाक्टर अविनाश कुमार चौधरी, डाक्टर प्रदीप कुमार वर्मा, मकसूदन यादव, विजय कुमार पाण्डेय, प्रदीप कमलापुरी , संतराम अग्रहरि , विवेक गुप्ता, दुर्गेश पान्डे आदि सैकड़ों आशा कार्यकत्री मौजूद रही ।