विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर, दिनांक 27 अगस्त 2025।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनवर, विकासखंड खुनियांव में कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट आज सुचारु एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता श्री आबिद अली द्वारा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री शाहिद रिजवी, बीआरपी श्री छेदीलाल, सदस्य छोटेलाल, वेद प्रकाश, प्रकाश, ग्राम प्रधान श्री मैनुद्दीन तथा रोजगार सेवक श्री शिवकुमार उपस्थित रहे।
सोशल ऑडिट टीम ने पंचायत में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत संपन्न कार्यों का बिंदुवार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष जॉब कार्ड धारकों की उपस्थिति रही। उपस्थित ग्रामीणों ने कार्यों की समीक्षा में सक्रिय सहभागिता निभाई और योजनाओं की पारदर्शिता एवं जवाबदेही पर संतोष व्यक्त किया।
सोशल ऑडिट का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर पारदर्शिता, जनसहभागिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना है। इस क्रम में पंचायत के समस्त कार्यों का खुला प्रतिवेदन ग्रामीण जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिससे योजनाओं की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ हुई।
ग्रामीणों ने सोशल ऑडिट की इस प्रक्रिया का स्वागत करते हुए इसे शासन-प्रशासन और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने वाली पहल बताया।