
सिद्धार्थनगर, 27 अगस्त 2025।
विकासखंड खुनियांव के ग्राम पंचायत करही खास में आज सोशल ऑडिट बैठक का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता मुबारक जी ने की, जबकि रोजगार सेवक दिनेश चंद्र एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जफर आलम मौजूद रहे।
बैठक में सोशल ऑडिट टीम के बीआरपी गजेन्द्र जी, सदस्य रामप्रकाश, जोगिन्दर एवं राम बुझारत ने ग्रामवासियों के बीच वर्ष 2024-25 की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की जानकारी साझा की। बैठक में ग्रामवासी जाबिर अली, लालू, शिवपूजन, माया, सुमित्रा, फुलेराज, बालकेश, गंगोत्री, आफताब आलम, हदीसुल्लाह, विष्णु सहित कई लोग उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत करही में कुल 627 जॉब कार्ड धारक पंजीकृत हैं। सोशल ऑडिट टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं की प्रगति, कार्यों की गुणवत्ता और लाभार्थियों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी खुलकर कार्यक्रम में अपनी राय रखी और सक्रिय भागीदारी निभाई।
बैठक में ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की गई। उपस्थित लोगों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की और आभार प्रकट किया।





