उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किये जायेंगे, शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर जनपद के विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुधवनियां बुजुर्ग, निवासी मुस्तन शेरुल्लाह जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा विकास क्षेत्र शोहरत गढ़ में तैनात है। उन्होंने अपने निरंतर नवाचार एवं शिक्षण गतिविधियों के प्रयास से तथा विद्यालय में बेहतर नामांकन होने से उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु जनपद सिद्धार्थ नगर से चयनित किया गया है। जिसके बाद बधाई देने वाला का तांता लगा रहा।