बढ़नी कस्बे से बाइक चोरी की वारदात हुई कैमरे में कैद
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नंबर -1 अंबेडकर नगर का बताया जा रहा मामला
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाने से स्थानीय लोगों में रोष व दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है स्थानीय पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है। चोर आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
वहीं भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत बढ़नी नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। जहां पर तमाम युवक नशे की कारोबार में संलिप्त होकर अपना व अन्य युवाओं की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। ऐसे ही लोग चोरी चकारी में शामिल रहते हैं।
मिली जानकारी अनुसार ताजा मामला नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर निवासी अनवर जमाल पुत्र शफी अहमद ने बताया कि हमने इटवा निवासी इन्द्रजीत जयसवाल से एक बाइक Up55AD1714 होंडा सीडी ड्रीम ब्लैक कलर की एक माह पहले खरीदा था, जिसका अभी ट्रांसफर भी नहीं हुआ था। कि बीते 20 अगस्त की देर रात्रि चोरों ने घर पर खड़ी बाइक को लेकर फरार हो गये। जिसकी काफी खोजबीन करने व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो कुछ लोग बाइक लेकर जाते हुए देखे जा रहे हैं। जिसकी लिखित सूचना पुलिस चौकी बढ़नी व थाना कोतवाली ढेबरुआ को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।