चेयरमैन सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गईं । जिसमें चेयरमैन सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुआ।
मिली जानकारी अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ढेबरूआ से बढ़नी बॉर्डर तक तिरंगा रैली निकाली गई , रैली में शामिल लोगों द्वारा “भारत माता की जय ” के गगनभेदी नारों से समूचा वातावरण गूंज उठा
मंगलवार को जन- जन के मन में राष्ट्रीयता की भावना भरने, लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 15 अगस्त के पूर्व हर क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा के क्रम में भाजपा नेता व चेयरमैन सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक तिरंगा रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों के साथ कार्यकर्ताओं ने रैली में सहभागिता की। बाइकों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली का बढ़नी सीमा पर समापन हुआ। चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने बताया कि 12 व 13 अगस्त को घर-घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चलेगा वहीं 14 अगस्त को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रैली में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक , जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी , भाजपा नेता अमित मौर्य , समाजसेवी अनिल अग्रहरि , संजय जायसवाल , प्रभात तिवारी , मो रईस , रामराज कन्नौजिया आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *