पशु सेड दिलाने के नाम पर ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर लगाया घोटाले का आरोप
विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरिगवा गांव का बताया जा रहा मामला
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरिगवा गांव के कुछ ग्रामीणों ने पूर्व ग्राम प्रधान पर योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। जिसमें कमलेश यादव की अगुवाई में पूर्व ग्राम प्रधान के ऊपर गांव निवासी कमलेश यादव ने करीब लाखों रुपये के घोटाला करने का आरोप लगाते हुए, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर को लिखित रजिस्ट्री पत्र भेजकर जांच कराये जाने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत चरिगवा में वर्ष 2019-20 व 2020-21 में गांव निवासी गंगाराम , शिव प्रसाद व केदार के नाम पर गौशाला काऊ शेड में मैटेरियल व लेबर का करीब लाखों रुपया पूर्व प्रधान ने ब्लॉक के अधिकारियों से मिली भगत कर निकाल लिया है ।शिकायतकर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जनपद के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के पोर्टल पर शिकायत पत्र देकर तकनीकी टीम से इसकी जांच कराये जाने की मांग की है।