बीमारियों से बचाव हेतु प्राथमिक विद्यालय शिवभारी में प्रबंधन समिति के साथ हुई बैठक
बीमारियों से बचाव हेतु प्राथमिक विद्यालय शिवभारी में प्रबंधन समिति के साथ हुई बैठक बढ़नी – गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसवा उर्फ शिवभारी विकास क्षेत्र बढ़नी सिद्धार्थनगर में जे 0 ई 0/ए o ई o एस o जागरूकता हेतु विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया कि 1जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक शासन के मंशा अनुरूप दस्तक अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसमें आप लोगों का महत्वपूर्ण स्थान हैं। आप लोग शासन के इस अभियान को सफल करने में सहयोग दें।वेक्टर जनित रोगों एवं बचाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। चूहा,मच्छर, छुछंदर सुअर से बचने एवं साफ सफाई के बारे में बताया गया।कोई भी बुखार जानलेवा हो सकता है, इसलिए इसमें लापरवाही नहीं करना चाहिए दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की गई।डायरिया , डेंगू, इत्यादि सभी बीमारियों से बचने की उपाय बताए गए। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गौतम सहायक अध्यापक शाह आलम, दीप्ति कुमारी, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य झब्बूलाल, वंशु मौर्य , शुक्लावती, रिंका देवी,सोनिया देवी,बुधना देवी,संतोष यादव ,रसोइया शान्ति देवी, सुशीला देवी एवं चांदनी देवी उपस्थिति रही।