विश्व सेवा संघ, संवाद सूत्र
तुलसियापुर। गांव की समस्याओं को उन्हीं की चौखट पर सुनकर समाधान करना लोकतंत्र की सबसे मजबूत पहचान है। इसी सोच को साकार करते हुए शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गनेशपुर गांव में एक जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य था – जनता के बीच जाकर, उनकी समस्याओं को सुनना, समझना और तत्काल हल निकालना।
इस चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, गनेशपुर के प्रांगण में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। जनता-जनार्दन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के लिए निर्देश दिए गए।
चौपाल में उठे प्रमुख मुद्दे
गांववासियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, शौचालय, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में आ रही दिक्कतों को खुलकर सामने रखा।
- सड़क की जर्जर स्थिति: ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से गनेशपुर की मुख्य सड़क टूटी हुई है जिससे आवागमन में परेशानी होती है। इस पर अधिकारियों ने संबंधित विभाग को जांच कर जल्द कार्यवाही का निर्देश दिया।
- बिजली आपूर्ति की समस्या: लगातार ट्रांसफार्मर खराब होने और लो-वोल्टेज की समस्या भी प्रमुख मुद्दा रही। विद्युत विभाग के प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि सप्ताह भर में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
- स्वास्थ्य सेवाएं: ग्रामीणों ने उप-स्वास्थ्य केंद्र में नियमित डॉक्टर व दवाइयों की अनुपलब्धता की शिकायत की। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने तत्काल डॉक्टर की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।
- शिक्षा में कमी: विद्यालय में शिक्षकों की कमी, फर्नीचर की दुर्दशा व पानी की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। शिक्षा विभाग से आए प्रतिनिधि ने इन समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु प्रस्ताव भेजने की बात कही।
- पेंशन और राशन में गड़बड़ी: वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थियों ने पेंशन न मिलने और अपात्रों के नाम होने की शिकायत की। आपूर्ति विभाग और समाज कल्याण अधिकारी ने त्वरित छानबीन व संशोधन का निर्देश दिया।
चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री योगेन्द्र तिवारी जी ने की। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ‘जन-जन के द्वार प्रशासन’ की सोच को साकार कर रही है। यह चौपाल उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।”
मंडल महामंत्री श्री राधेश्याम तिवारी जी ने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य है। यदि किसी को कोई दिक्कत है तो वो अब सीधे ऐसे चौपालों के माध्यम से अपनी बात कह सकता है।
निषाद पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मत्तन निषाद जी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि शासन और प्रशासन की यह पारदर्शिता ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
जनता की संतुष्टि और सहभागिता
गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी नेता और प्रशासन ने गांव में आकर हमारी समस्याएं सुनीं। यह एक नया अनुभव है जहां हम अपनी बात बिना डर, बिना झिझक कह सके।
महिलाओं ने भी खुलकर शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना की स्थिति, विधवा पेंशन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से बात की और उन्हें समाधान का भरोसा मिला।
गांव का समस्या, गांव में समाधान’ – लोक कल्याण का सशक्त माध्यम
इस चौपाल ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर प्रशासन गांव के दरवाजे पर आकर काम करे, तो समस्याओं को जड़ से खत्म किया जा सकता है। सरकारी योजनाओं की सच्ची सफलता तब होती है जब उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
चौपाल की समाप्ति पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी उठाए गए मामलों की प्रगति रिपोर्ट दी जाए।
गांव का समस्या, गांव में समाधान अब केवल नारा नहीं रहा, बल्कि शासन-प्रशासन की कार्यशैली में एक क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक बन चुका है। गनेशपुर की यह चौपाल इसी परिवर्तन की मिसाल है। यदि इसी तरह हर गांव में जाकर समस्याओं को सुना जाए, तो विकास के रास्ते खुलने में देर नहीं लगेगी।
अन्य गणमान्य उपस्थित
परशुराम यादव,रामदास मौर्य,प्रदीप कमलापुरी, जगदेव, राम अवतार, पिंगल, अजय वरुण, बुद्धिराम,झीन कन्नौजिया व अन्य सम्मानित ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।