विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त किया जाये। इस सम्बंध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने ग्रामों के जन आरोग्य मन्दिर, विद्यालय में जाये। जन आरोग्य मन्दिर में उपस्थित आशा, ए.एन.एम से ग्राम पंचायतों की गर्भवती महिलाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करे तथा उनके द्वारा स्वास्थ्य से सम्बधित टीकाकरण व अन्य जांचों की जानकारी प्राप्त करे। साथ ही साथ विद्यालय में बच्चों के साथ बैठ कर मिड-डे मील का भोजन ग्रहण करे इससे बच्चों में मनोबल बढ़ेगा तथा मिड-डे मील की गुणवत्ता भी ठीक होगी। आज 10 ग्राम प्रधानों को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 217 चिन्हित ग्रामों में टी.बी. रोगियों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार द्वारा निशुल्क इलाज किया जायेगा। जनपद में 49 दिन तक यह अभियान चलेगा। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि सभी बीमारियों को जड़ से भगाने के लिए आप सभी लोगो का सहयोग आवश्यक है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग मिलकर कार्य करेगे तो जनपद में कोई भी व्यक्ति बीमार नही होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा 1-1 टीबी के मरीजों को गोद लिया जायेगा और उनके इलाज के लिए बेहतर देखभाल की जायेगी। सभी ग्राम प्रधान एक-एक टीबी रोग के मरीज को गोद ले और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क इलाज कराने के लिए आगे आये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जो भी योजनाएं है उस पर आप सभी लोग बेहतर ढंग से काम करे। जनपद को टी.बी. मुक्त कराने में अपना सहयोग प्रदान करे। अच्छे कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को अगली बैठक में सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, तथा ग्राम प्रधानगण व अन्य सम्बधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।