जनता की सेवा में सदैव तत्पर विधायक विनय वर्मा को क्षेत्रीय जनों ने दी जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
“जिन्दगी की कुछ खास दुआएं ले लो हम लोगों से, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हम लोगों से,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हंसी मुबारकबाद ले लो हम लोगों से।”
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत सड़क, बिजली, नगर पंचायत, तहसील, स्कूल-विद्यालय सहित विधानसभा वासियों के सुख-दुख में सदैव तत्पर रहने वाले विधायक विनय वर्मा को क्षेत्रीय जनों ने सोसल मीडिया के माध्यम से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। विधानसभा शोहरतगढ़ की देवतुल्य जनता के प्रति अटूट समर्पण को देखते हुए अपना दल प्रत्याशी विनय वर्मा को जनता ने महज 21 दिनों के भीतर विधायक बनाया था। कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा की क्षेत्र व लोगों में सिर्फ जुबानी जमा-खर्च नहीं करते, बल्कि अपने हर काम से इसे सच भी साबित करते हैं। आपको बता दें कि विधायक विनय वर्मा द्वारा एनएच 730 सहित अन्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे को सही करवाना, क्षेत्र में बिजली व ट्रांसफार्मर की ब्यवस्था, स्कूल-विद्यालय में कार्यवाही कराना, नगर पंचायतों में गड़बड़ी को लेकर कार्यवाही की मांग करना, एसडीएम व तहसीलदार सहित तहसील के कर्मचारियों में समन्वय स्थापित करने को लेकर देवतुल्य जनता ने आभार व्यक्त किया है। वहीं विधायक विनय वर्मा ने जनता से सीधे जुड़ने के लिए ‘जनता दरबार’ लगाने की मिसाल भी कायम की है। वह प्रत्येक दिन 7.00 से 9.00 तक कोई भी नागरिक बेझिझक अपनी परेशानी सीधे उन तक पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं, जनता की सहूलियत के लिए विधायक विनय वर्मा का रोज का शेडयूल, जिसमें उनके दौरे और मिलने के स्थान शामिल होते हैं, बकायदा व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर डाला जाता है। इससे लोगों को उनसे मिलने और अपनी समस्याएं बताने में काफी आसानी होती है। विधायक विनय वर्मा सिर्फ शिकायतों को सुनते नहीं हैं, बल्कि हर जायज समस्या का निराकरण भी कराते हैं। उनका ये अंदाज़-ए-कार क्षेत्र में एक नया भरोसा और उम्मीद पैदा कर रहा है। यह साफ बताता है कि विधायक विनय वर्मा सचमुच जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं और उनके लिए हर पल मौजूद रहना अपना परम कर्तव्य मानते हैं। इसी वजह से वो सही मायनों में एक ‘जननायक’ बनकर उभरे हैं। लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा के गुरुवार दिनांक 12 जून को जन्मदिवस पर जिले के अधिकारियों सहित तहसील अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विधानसभा वासियों, कार्यकर्ता और इष्टमित्रों ने तहे दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।