विश्व सेवा संघ, संवाददाता
बांसी। सिद्धार्थनगर के मिठवल ब्लॉक में रेकिट एवं जागरण पहल द्वारा संचालित डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत तिलौली सी. एच.सी. पर अधीक्षक डॉ राजीव रंजन की अध्यक्षता में सभी ए. एन. एम. का सम्पूर्ण दस्त प्रबंध विषय पर क्षमता वर्धन किया गया। जिसमें अधीक्षक महोदय द्वारा सभी एनम को डायरिया के लक्षण बचाव तथा उपचार के विषय में बताया गया जिंक और ओआरएस के महत्व के बारे में बताया गया, जागरण पहल के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दिलीप त्रिपाठी द्वारा डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम का उद्देश्य तथा संपूर्ण दस्त प्रबंधन के लिए डब्लू. एच. ओ.के साथ सूत्रीय कार्यक्रम 1.साबुन से हाथ धोने का सही तरीका
2.सुरक्षित पेय जल का प्रयोग करना 3.स्तनपान कराना 4.सम्पूर्ण टीकाकरण 5.ओ.आर.एस का प्रयोग
6.जिंक की गोली का प्रयोग 7.तथा सुरक्षित शौचालय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान सभी ए. एन .एम. सभी बी. एच. डब्लू. तथा सभी स्वास्थ्य सुपरवाइजर उपस्थित थे