विश्व सेवा संघ,न्यूज टीम
लखीमपुर खीरी – नीमगांव थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरी की पहली वारदात होमगार्ड कमलेश पांडे के घर में हुई। जहां पर उनके तीनों भाई के कमरों के ताले काटकर चोरों ने अलमारी का लॉकर और बक्सों के ताले तोड़कर 45 हजार रुपए की नकदी और 25 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना का खुलासा परिजनों की सुबह आंख खुलने पर हुआ, घर के अंदर सामान बिखरा देख परिजनों के होश उड़ गए घटना की सूचना नीमगांव पुलिस को दी गई।
वही गांव में ही दूसरी वारदात सुशील शुक्ला के घर में हुई। चोरों ने यहां से बच्चों के 5 हजार रुपए की नकदी और 3 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए।
नीमगांव थाना क्षेत्र में पुलिस नियमित रूप से कंबिंग और गश्त करती है। इसके बावजूद चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अभी तक चोरों का पता लगाने में असफल रही है। स्थानीय लोगों में इस स्थिति को लेकर चिंता का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नीमगांव आलोक धीमान, सिकंदराबाद पुलिस चौकी प्रभारी आशीष सेहरावत मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल किया। पीड़ित परिवारों ने नीमगांव पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में नीमगांव पुलिस के द्वारा लगातार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ भी कर रहे हैं, लेकिन नीम गांव पुलिस को पूर्व में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं के खुलासा करने में कोई कामयाबी अभी तक हासिल नहीं हुई है।