भारत नेपाल बार्डर से सटे बढ़नी बाजार में हुए धरना प्रदर्शन व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए SSB ने बढ़ाई चौकसी
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
तुलसियापुर। भारत नेपाल बार्डर से सटे बढ़नी बाजार में हुए धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए 50वी बटालियन ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसबी द्वारा बढ़नी बॉर्डर की सुरक्षा के मद्दे नजर आने जाने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है। समवाय प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार 50बटालियन डी कंपनी बढ़नी ने अतिरक्त चौकसी बढ़ा दी है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए और किसी भी प्रकार की उपद्रव करने वाले पुनः कोशिश न करें इसके लिए बॉर्डर पर आने जाने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है। समवाय प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि 50वीं बटालियन नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ भी की अवगत कराया गया है। बढ़नी बाजार में हुए धरना प्रदर्शन के मामले पर चर्चा किया है। शांति व्यवस्था की अपील चल रहे त्योहार को लेकर नेपाली और भारतीय नागरिकों का आगमन तेज हो जाने पर निगरानी जारी है। हमारा पूरा प्रयास है कि त्योहार शांति के साथ पब्लिक मनाएं।