मुसीबत का सबब बना जानलेवा गढ्ढा, फोटो बीडीओ हो रहा सोसल मीडिया पर वायरल
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- NH730 बढ़नी मलगहिया के बीच घरुआर गांव के आस पास सड़क के बीच में छोटे-बड़े कई गड्ढे हो चुके हैं। जिसके कारण आने जाने वाले कई राहगीर गिरकर चोटहिल हो चुके हैं।बढ़नी क्षेत्र के कुछ समाजसेवी लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उक्त गढ्ढों को ठीक कराये जाने की मांग की गई है। वहीं कुछ लोगों ने चोटहिल राहगीरों व सड़क के गढ्ढों का फोटो बीडीओ बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जिससे संबंधित लोगों का ध्यान आकर्षित कर समस्या का समाधान हो सके।एक व्यक्ति ने लिखा है बढ़नी से मड़नी तक सड़क में कई जगह जानलेवा गड्ढे को लेकर मै 3 मार्च 2025 को अपने ट्विटर के माध्यम से एक अखबार में प्रकाशित खबर को पोस्ट किया था और 10 मार्च को में अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो द्वारा सड़क गड्ढे को सही करने के लिए पोस्ट किया था जो अभी तक सड़क ठीक नहीं हो पाया है ।और नहीं मेरे किए गए पोस्ट को ध्यान नहीं दिया गया है। अभी बीते 30 मार्च को तुलसीपुर से इस्लाम और उनकी पत्नी साथ में बैठ कर बढ़नी बाजार की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे। कि अचानक गड्ढा आ जाने के कारण बाइक से गिर गये थे । जिससे उनको काफी गंभीर चोट लग गई है।हम लोग उनको वहां से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पहुंचाया गया, डॉक्टर गंभीर हालत देखकर बताया इनको जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर करना पड़ेगा उसके बाद में हम लोगों ने 108 पे काल करके एंबुलेंस बुलाया उसके बाद में उनके घर वालों को सूचना दे कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया था।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को रानी जोत निवासिनी (50) वर्षीय सुनीता पत्नी बनवारीलाल भी गिरकर चोटहिल हो चुकी है। जिनका प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी में चल रहा था।उक्त संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही संबंधित विभाग को ठीक कराने का दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा।