3.50 करोड़ की लागत से बनी टंकी धराशायी हो गई।

विश्व सेवा संघ, संवाददाता

जनपद खीरी के विकास खंड ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेखपुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनाई गई थी। मगर यह टंकी इस्तेमाल से पहले ही टूट गई।

यह घटना बुधवार को करीब 2:30 बजे ही। ग्राम शेखपुरा में बनी टंकी में भरने के दौरान धमाके के साथ ओवरहेड टैंक धाराशाई हो गया।

इस घटना में टंकी परिसर में लगे सोलर सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया। और टंकी परिसर से लग कर पड़ोसी किसान रोशन लाल की दस बीघा गेहूं की फसल भी नष्ट हो गई। जल जीवन मिशन के तहत यह योजना 3.50 करोड़ रुपए की लागत से 2022 में शुरू की गई थी। यह योजना 24 अक्टूबर 2024 को पूरी हुई थी।

धमाके से सोलर सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गया है यह 3.50 करोड़ की लागत से बनी टंकी धराशाही हो गई है।

धमाके से सोलर सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गया।

जल जीवन मिशन के द्वारा ग्राम पंचायत शेखपुर में बनाई टंकी का कार्यदायी संस्था के द्वारा ग्राम प्रधान को हस्तांतरण नहीं किया गया था। टंकी के टूटने का फोटो और वीडियो सामने आया है। यह घटना योजना में संभावित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय टीमों के साथ बड़े अधिकारी जांच करके क्लीन चिट दे चुके थे।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है।

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत शेखपुर में बनाई टंकी फटने की घटना को सुनने के बाद खीरी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तत्काल तीन सदस्यीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। और टीम से इस घटना की तीन दिन के अंदर जांच करके विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

By Rahul Raj (जिला संवाददाता )

विश्व सेवा संघ दैनिक हिंदी समाचार-पत्र एवं हिंदुस्तान न्यूज़ नेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *