विश्व सेवा संघ दैनिक समाचार-पत्र

संवाददाता, अभय पाण्डेय

लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी में तहसील निघासन क्षेत्र में आज रविवार को पत्रकार संघ की तरफ से सिंगाही नगर पंचायत में मौन जुलूस निकालकर भ्रमण किया। और अतः में बस स्टैंड के पास पहुंच कर निघासन उपजिलाधिकारी राजीव निगम को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा गया।इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपई की निर्मम हत्या करके सीधे भारत के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार किया गया है। इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की आवश्यकता है। और समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व पत्रकार करता है। इसलिए पत्रकार हत्या कांड के मामले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। और साथ में यह भी कहा गया कि पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व 10 लाख रूपये दिया जाए जिससे उनके घर का पालन पोषण हो सके। जिससे तभी कलमकार राघवेंद्र बाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इसलिए पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। इसके पूर्व पत्रकारों ने हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां व बांह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *