दिल्ली व मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कार्यकर्ता
दिल्ली व मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
बहराइच: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा एवं दिल्ली विधानसभा में मिले ऐतिहासिक विजय पर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा एक- दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी मनाई गई।
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का उद्घोष किया नगर अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि यह विजय पार्टी के कार्यकर्ताओं की है जिन्होंने अपनी मेहनत और कार्यों से इस ऐतिहासिक बना दिया।
आज प्रधानमंत्री जी की गारंटी ने इसे एक बड़ी विजय में परिवर्तित कर दिया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला मंत्री डॉक्टर डिंपल जैन जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा अखिलेश यादव कोषाध्यक्ष नितिन का पानी मंदीप सिंह वालिया, पंकज केवट,आलोक सिंह, आलोक कोहली, प्रियंका रावत, अरविंद शुक्ला, धर्मराज जायसवाल,अमित वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।