विकास खंड बढ़नी के परसोहिया गांव में ग्रामीणों के साथ एसएसबी ने किया था समन्वय बैठक
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- सीमा क्षेत्र बढ़नी कस्बे में तैनात एसएसबी 50वीं वाहिनी ‘डी’ कम्पनी के सहायक कमान्डेंट उमेश जाधव के नेतृत्व में ढेबरुआ थानाक्षेत्र के परसोहिया गांव में समन्वय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें ग्रामीणों को सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के प्रति सावधान रहते हुए एक जिम्मेदार नागरिक भूमिका के निर्वहन करने की बात कही गई एवं ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा भी किया गया।
परसोहिया गांव के निवासियों ने बताया कि गांव में स्वच्छ पानी की समस्या है,जगह जगह पाइप लाइन तो बिछाया गया है लेकिन पानी अभी चालू नहीं हुआ है, उज्जवला योजना सहित आधार कार्ड इत्यादि सहित अन्य योजना का लाभ यहां के लोगो को नहीं मिल रहा है। प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य ने गांव के बाहर स्थापित गौशाला में लाइट नहीं पहुंचने की बात भी कही।
समन्वय बैठक में मौजूद एसएसबी के अधिकारियों ने ग्रामीणों की उक्त समस्या के संबंध में सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करने एवं सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने की बात का ग्रामीणों को आश्वाशन दिया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर नीतीश सिंह, आरक्षी आनन्द यादव, आरक्षी रतन प्रकाश, आरक्षी कृष्णा मौर्य एवं ग्रामीणों में मोहित, जावेद, मालती, पशुपति मौर्य, रामकरण, सतराम, घिरे सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
