विश्व सेवा संघ संवाददाता

अर्जुन यादव

बढ़नी- विकास खंड बढ़नी ब्लॉक के सभागार में बाल विकास विभाग बढ्नी द्वारा राष्ट्रीय प्रोषण माह सितम्बर 2024 का आयोजन किया गया ।. जिसमे 7 गर्भवती महिलाओ की गोद भरायी तथा 7 धात्री महिलाओं के बच्चो का अन अन्नप्रासन कराया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार द्वारा महिलाओं तथा बच्चों का कुपोषण दूर करने की योजना बृहद रूप से बनाई गई है जिसमें अहम भूमिका बाल विकास परियोजना विभाग निभा रहा है। खंड विकास अधिकारी मुरली मनोहर मिश्र ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कुपोषण को दूर करने में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका है। कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी रामू ने संबोधित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रविंद्र यादव ने सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि गोद भराई कार्यक्रम तो प्रत्येक माह होता है लेकिन 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में इस कार्यक्रम को रखा गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी द्वारा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को सूचित किया जाता है। तथा जीरो से 3 वर्ष के बच्चों का घर-घर जाकर उनका वजन लेना आदि चीजों का जांच करना तथा किसी भी प्रकार का कोई कमी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाती है। इस दौरान सुपरवाइजर सरिता तिवारी, मोहर्ती देवी, सरिता तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में चंद्रावती, शकुंतला चौरसिया, मृदुला ,रेणुका विश्वास ,सीता देवी ,प्रमिला, मीनू ,सरिता ,इंद्रावती, उर्मिला, गीता पाठक, किरन, उमादेवी, आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *