एसएसबी ने चार पहिया वाहन पर लदी 25 बोरी विदेशी मक्का के साथ एक अभियुक्त को दबोचा
माल सहित अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम को किया सुपुर्द
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी – एसएसबी 50 वी वाहिनी डी कम्पनी के जवानो द्वारा चार पहिया वाहन पर लदी 25 बोरी विदेशी मक्का के साथ एक अभियुक्त को बढ़नी से इटवा मार्ग पर दबोच लिया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु बरामद माल समेत अभियुक्त को कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी बढ़नी प्रभारी उमेश जाधव ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर मंगलवार को बढ़नी से इटवा जा रही मार्ग पर वाहन अल्टो 800 को रोका गया और वाहन को चेक किया गया तो 25 बोरा विदेशी मक्का बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भगवान दास पुत्र दामोदर उम्र 46 वर्ष निवासी नगर पंचायत बढ़नी के रूप में हुई है। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु वाहन पर बरामद विदेशी मक्का समेत गिरफ्तार अभियुक्त को बढ़नी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त बरामदगी मे एसएसबी सब इंस्पेक्टर महेश सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, जितेंद् कुमार, अमर पाल रहे।