शोहरतगढ़ में आवास/निवास कर हर वक्त क्षेत्रीय जनता की सेवा को तैयार -विधायक विनय वर्मा
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- विधानसभा शोहरतगढ़ के क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी राजा गणपति आर को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है, कि जनहित के मुद्दों पर जरूरत पड़ने पर सरकारी दफ्तरों में जाकर क्षेत्रीय जनता के समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास रहेगा।
आपको अवगत कराना है कि क्षेत्र की समस्त जनता की सुविधा एवं सहज पहुँच के लिये मैंने अब जनपद मुख्यालय से अपना कैम्प कार्यालय/आवास अपनी ही विधानसभा शोहरतगढ़ में वार्ड नं. 3. संत रविदास नगर, टीचर कॉलोनी, गड़ाकुल, शोहरतगढ़,में स्थानांतरित कर लिया गया है।
इस निर्णय से अब क्षेत्र की जनता के सभी कार्य चाहे वो तहसील के हों. चाहे वह ब्लाक के हों, चाहे वह पुलिस, अस्पताल या किसी भी अन्य सरकारी दफ्तरों के हों, अब जनता के साथ यथा आवश्यकता स्वयं हर जगह उपस्थित होकर उनके साथ जाकर वह कार्य संपादित / निष्पादित करवाऊँगा।
कृपया उपरोक्त परिवर्तन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों / कार्यालयों आदि में नियमानुसार संज्ञान में लाने तथा मेरी सुरक्षा आदि के संदर्भ में भी यथोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।